जरूरतमंद व गरीबों के मददगारों का सम्मान
- रैगर समाज के भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का जताया आभार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोनाकाल में जरूरतमंदों व गरीबों को रसद सामग्री वितरणकर्ता व भामाशाहों का राजस्थान जटिया रैगर विकास सभा की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित गया। खेतानाडी स्थित स्वामी रामानंद स्वामी गोपालराम शिक्षण संस्थान परिसर में बने नवल सभा में समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. किशोरीलाल रैगर थे। राजस्थान जटिया रैगर विकास सभा अध्यक्ष भीकाराम जाटोलिया व उपाध्यक्ष घनश्याम बंशीवाल ने बताया कि लॉकडाउन में राजस्थान जटिया रैगर विकास सभा की ओर से जटिया रैगर समाज समाज आपदा प्रबंधन कोष की स्थापना कर आमजन से जरूरतमंद व गरीबों की मदद के लिए अंशदान की अपील की गई। समाज के सैकड़ों लोगों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए कोष में बढ़चढ़ कर सहयोग किया। कोष में प्राप्त राशि में रसद सामग्री के किट बनाए गए जिसमें दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो प्याज, एक एक किलो दाल, हल्दी, मिर्ची पाउडर, साबुन, नमक सहित राजमर्रा की उपयोगी सामग्री को समाहित कर उन्हें जरूरतमंदों में बांटा गया। इससे लोगों को काफी राहत मिली। संस्था के कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन चैहान व उप मंत्री विनोद कुमार फुलवारिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सहयोग करने वाले महानुभावों का सम्मानित करने के लिए नवल सभा भवन में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में करीब ढाई सौ समाजबंधुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया जताया।