शिविर में सैकड़ों लोगों की कोरोना सैंपलिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना संक्रमण की पहचान व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर में सघन सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में विशेषकर शहरी क्षेत्र में सेंपलिंग का दायरा बढ़ाया गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराए नहीं, बल्कि सर्दी-खांसी, बुखार व सांस में तकलीफ आदि के लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या लगाए जाने वाले सैंपलिंग शिविरों में जाकर स्वेच्छा से सैंपल दें, ताकि कोरोना की पहचान व रोकथाम करने में कारगर साबित हो। इसी के तहत हुडको क्वार्टर के वार्ड नंबर 2 स्थित पार्क में आयोजित सैंपलिंग शिविर में 250 नागरिको ने सैंपल दिए गए। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदना भाकर के कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रईस खान मेहर ने बताया कि क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण की पहचान व रोकथाम के लिए रेंडम सैंपलिंग की गई। शिविर से पूर्व मोहल्ले में लोगों को स्वास्थ्य दल व बीएलओ द्वारा सर्वे व स्क्रीनिंग कर उन्हें प्रेरित किया गया कि कोरोना से घबराए नहीं लक्षण होने, हाई रिस्क कटेगरी या संक्रमित से नजदीकी कांटेक्ट वाले व्यक्ति स्वयं आगे आए और सैंपलिंग करवाएं ताकि कोरोना की चौन को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर डॉ देवेश जोहरी, डॉ. राजकुमार चौहान, बृज किशोर शर्मा, एएनएम कमला, पिंकी, सोनाली सेन, ममता देवड़ा आशा हेमलता गौड़, बीएलओ सुरेंद्र प्रजापत, गोपाल कृष्ण सुथार आदि की टीम ने सैंपलिंग शिविर में अहम भूमिका निभाई।
वहीं जोधपुर शहर विधानसभा अन्तर्गत इन्सीडेन्ट कमान्डर सेक्टर सरदारपुरा पुष्पा हरवानी, सैम्पलिंग प्रभारी डॉ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में महावीर क्रीडा खेलकूद सभागार में शिविर लगाया गया। शिविर में कोरोना सैम्पलिंग टीम द्वारा एक सौ छप्पन लोगों की सैम्पलिंग की गई। सैम्पलिंग प्रभारी डॉ. तेजस मित्तल ने बताया कि सुपरवाइजर अशोक गुप्ता, प्रियंका जांगिड़, मनीता, कविता, बबीता, अर्शी नाज, मोइन अख्तर लोहिया, कुलदीप सहित लेब टेक्नीशियन राकेश मीणा व टीम ने शिविर के संचालन में सहयोग प्रदान किया।