कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 के दौरान आमजन के लिए की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का क्रम शहर में लगातार जारी है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुमनेश व्यास ने एबीबीएम व माड संस्थान राजस्थान की तरफ से रिश्ते व बचपन के शार्ट फि़ल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनील पुरोहित और शार्ट फिल्म अभिनेत्री नवनीता पुरोहित को कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि कोरोना कोविड-19 महामारी के समय लॉकडाउन समय में घर में ही बनाई गई सात लघु फिल्मों से घर पर ही रहने का संदेश देकर सोशियल मीडिया में प्रसार कर सभी समाज को जागरूक किया।
फार्मा ब्लड डोनर्स ग्रुप ने जोधपुर यातायात पुलिस विभाग के कर्मचारियों का पुलिस कंट्रोल रूम में सम्मान किया। मुख्य संचालक मुकेश शर्मा ने बताया कि ग्रुप का हर थाने को सम्मानित करने का जो चलन शुरू किया था उसे अनवरत रखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल रूम जाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात नाथुसिंह व उनकी टीम को ओआरएस के पैकेट्स देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ लाल बूंद जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व सचिव रवि तिवाड़ी, फार्मा के राजदीप रतनु, सुरेश कुमार, अभिमन्यु सोलंकी, बुद्धीप्रकाश कुमावत, कमल कांत, नारायण चौधरी, लव पुरोहित, राहुल व्यास, महेंद्र सिंह, लवलीन, प्रकाश पुरी, हसमुख भी उपस्थित थे।