पत्रकारों के हितों के लिए IFWJ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने उठाई आवाज, सुरक्षा, सुविधा और सम्मान की रखी माँग
सोजत सिटी । इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) उपखंड सोजत द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने अपने अधिकारों और हितों को लेकर कई महत्त्वपूर्ण माँगें रखीं।
IFWJ उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता नहीं दिखती। उन्होंने माँग की कि सोजत उपखंड में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना की जाए, साथ ही सोजत नगरपालिका, सोजत रोड नगर पालिका एवं बड़ी ग्राम पंचायतों में सक्रिय पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराए जाएं।
अन्य माँगों में रोडवेज, निजी व अनुबंधित बसों में पत्रकारों के लिए निशुल्क पास, पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करना, और राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल फ्री सुविधा शामिल है। पत्रकारों ने यह भी माँग की कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों के लिए राज्य स्तर पर एक नीति बनाई जाए जो उनके हितों की रक्षा कर सके।
ज्ञापन की प्रतियाँ राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद पी.पी. चौधरी, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली, विधायक शोभा चौहान, पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, एलएनटी पाली सहित अन्य उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई हैं।
इस अवसर पर IFWJ के राजेन्द्रसिंह दुदौड़, दिलखुश गहलोत, प्रकाश राठौड़, भुवनेश टांक, चेतन व्यास, मीठालाल पंवार, संजय परिहार, भवानीसिंह बागावास, महावीर गहलोत, अजय जोशी, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अकरम खां, हरीश गहलोत, ताराचंद गहलोत, गजेन्द्र गहलोत, अब्दुल समद राही सहित अनेक मीडियाकर्मीउपस्थित रहे।