चेयरमैन मंजू निकुंम और विधायक शोभा चौहान के नेतृत्व में बदली शहर की तस्वीर

सोजत नगर पालिका का विकास यात्रा:

सोजत सिटी। सोजत नगर पालिका बोर्ड के गठन के बाद शहर में विकास की एक नई लहर देखने को मिली है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम और विधायक श्रीमती शोभा चौहान के अथक प्रयासों से शहर में कई बड़े और जनहितकारी कार्य धरातल पर उतारे गए हैं।

अमृत 2.0 योजना के तहत 12 करोड़ रुपए की लागत से तीन बड़ी पानी की टंकियां और 25 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है। साथ ही 8 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी प्लांट लगाया जाएगा जिससे गंदे पानी का शुद्धिकरण संभव हो पाएगा।

नगरपालिका द्वारा सोजत शहर के तीन स्थानों पर सुलभ शौचालय बनवाए गए हैं, वहीं अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित कर सांस्कृतिक चेतना को भी बल मिला।

मुख्य विकास कार्यों में शामिल हैं:
9000 से अधिक पट्टों का वितरण।
60 करोड़ रुपए से अधिक के सड़क, नाली एवं निर्माण कार्य।
मरुधर केसरी के सामने पार्क का पुनः निर्माण।
नेहरू पार्क का संपूर्ण रूपांतरण।
शहर की प्रमुख सड़कों का पीडब्ल्यूडी द्वारा नवीनीकरण और चौड़ाईकरण।
वार्ड 29, 32, 37 और रामेलाव तालाब के पास पार्क का सौंदर्यकरण एवं तिरंगा रंग से सजावट।
शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई।
मंदिर और तालाबों की चारदीवारी का रंगरोगन और सौंदर्यकरण।
किले की ओर जाने वाले मार्ग का सुदृढ़ीकरण।
सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों को मिला बल:
नंदी गौशाला का निर्माण।
लॉटरी के माध्यम से 200 जरूरतमंदों को भूखंड आवंटन।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 145 लोगों को लाभ।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान:
एसबीबीजे बैंक के पास वाचनालय का निर्माण।
कुंडलियां बेरा और मोड़ भट्टा की कॉलोनियों के लिए पानी टंकी का निर्माण।
सांसद पी. पी. चौधरी के सहयोग से अस्पताल में लैब मशीन की स्थापना।
विधायक शोभा चौहान के माध्यम से अस्पताल के लिए 1.25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत।
भविष्य की योजनाएं: चेयरमैन मंजू निकुंम ने बताया कि टाउन हॉल सहित कई अन्य परियोजनाएं प्रस्तावित हैं जो निकट भविष्य में शुरू की जाएंगी।
नगरपालिका बोर्ड सोजत ने बीते तीन वर्षों में “स्वच्छ सोजत, स्वस्थ सोजत, हरा-भरा सोजत” की परिकल्पना को साका­र करते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button