सोजत क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात — जिला अस्पताल भवन निर्माण को मिली 50 करोड़ की स्वीकृति
सोजत रिपोर्टर आमीर रजा खान सोलंकी
सोजत। सोजत क्षेत्र के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। विधायक शोभा चौहान के सतत प्रयासों के फलस्वरूप सोजत जिला अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त शासन सचिव श्रीमती प्रीति माथुर ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर सोजत क्षेत्र के नागरिकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त एक सुसज्जित अस्पताल की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। यह कदम स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
विधायक शोभा चौहान ने इस उपलब्धि के लिए राज्य सरकार का आभार जताया और क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।