सूर्यनगरी को बड़ी सौगात: जोधपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण हेतु ₹1243.19 करोड़ की केंद्रीय स्वीकृति
यातायात क्रांति की ओर कदम: जोधपुर को मिलेगा 7.6 किलोमीटर लंबा फोर-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर
जोधपुर। सूर्यनगरी के विकास को नई दिशा देते हुए जोधपुर में 7.633 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹1243.19 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई है।
यह स्वीकृति केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का हृदय से आभार प्रकट किया।
शेखावत ने इस अवसर पर कहा, “यह परियोजना वर्षों से क्षेत्रवासियों की अपेक्षा रही है, जिसे मूर्त रूप देने में मेरे प्रयासों को प्रधानमंत्री जी और गडकरी जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। एलिवेटेड रोड से जोधपुर के यातायात में न केवल अत्यधिक सुगमता आएगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।”
यातायात और कनेक्टिविटी में होगा क्रांतिकारी सुधार
राष्ट्रीय राजमार्ग-62, 25 और 125 जैसे महत्त्वपूर्ण मार्गों से जुड़े जोधपुर शहर के लिए यह एलिवेटेड कॉरिडोर एक नई जीवनरेखा सिद्ध होगा। प्रस्तावित एलिवेटेड रोड, महामंदिर जंक्शन से आरंभ होकर अखलिया चौराहा के पास समाप्त होगा। इस कॉरिडोर के माध्यम से 8 बड़े और 20 छोटे जंक्शनों से निर्बाध मार्ग प्राप्त होगा, जिससे यात्रा का समय घटेगा और ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान संभव होगा।
परियोजना की विशेषताएं
* कुल लंबाई: 7.633 किलोमीटर | लागत: ₹1243.19 करोड़
* मार्ग: महामंदिर जंक्शन से अखलिया चौराहा तक
* यात्री सुविधा हेतु दोनों ओर निरंतर स्लिप रोड एवं सर्विस रोड का निर्माण
* यातायात की निर्बाधता हेतु कुल 13 प्रवेश एवं निकास रैंप
* जोधपुर रिंग रोड को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-62 और 125 से सीधा संपर्क
*लंबे समय से लंबित योजना को मिला नया जीवन*
शेखावत ने बताया कि यह योजना वर्षों से विचाराधीन थी, परंतु प्रयासों के बावजूद पूर्व में इसे गति नहीं मिल सकी। उनके निरंतर संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाकातों के माध्यम से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हुई। यह निर्णय न केवल जोधपुर, बल्कि समूचे मारवाड़ क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।