“ऑपरेशन सिंदूर” में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम – जोधपुर में आयोजित तिरंगा कार्यक्रम में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। देश की सरहदों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करने वाली भारतीय सेना के सम्मान में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम विश्व मानव अधिकार परिषद, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी, और टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ऋषि जिम, प्रतापनगर, जोधपुर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्व मानव अधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव नौशाद अंसारी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जिस साहस और सटीक रणनीति का परिचय दिया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।”
ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी, जोधपुर के जिला अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद पर भारी विजय बताते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य शक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रयास है, बल्कि नई पीढ़ी को उनकी वीरता से प्रेरित करने का माध्यम भी है।
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के प्रमुख सरफराज खान ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।”
कार्यक्रम में सभी सहभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से हजन चमन बानो, हजन जाहिदा गोरी, भगवती पुरोहित, मनीष प्रजापत, तरुणा रामावत, हिमांशी जोशी, शबनम अल्ताफ रंगरेज, प्रेरणा कछवाह, भाविक परिहार, शेरखान, शाहरुख एस.एस., लाल मोहम्मद, अयूब खान अब्बासी, हाजी शहजाद अंसारी, मसरूर खान, गुलाम सफदर, सैयद जुबेर अली, आमिर अंसारी, मोहम्मद यूनुस नागोरी, हाजी इकराम खान, हाजी अनवर मिर्जा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।