“परिंदों के लिए समर्पण: आऊवा के आरिफ शेख को कलेक्टर द्वारा सम्मानित”
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
पाली। पाली जिले में मूक पक्षियों के संरक्षण हेतु चलाए जा रहे “परिंडा अभियान” के अंतर्गत मिशन कौमी एकता की आऊवा टीम के सदस्य आरिफ शेख को पाली कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान रोटरी क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें जिला मुख्य न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पिछले दो महीनों से चल रहे इस अभियान में जोधपुर, पाली, सोजत, जैतारण और आऊवा की मिशन कौमी एकता टीम ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस अभियान के तहत पूरे जिले में अब तक लगभग 2 लाख परिंडे लगाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं शिक्षा विभाग पाली के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने जानकारी दी कि इस अभियान की शुरुआत ग्राम चेन्डा, पाली से हुई थी और धीरे-धीरे यह जन-आंदोलन का रूप लेता गया।
सम्मान मिलने पर आरिफ शेख ने इसे पूरी टीम की मेहनत का नतीजा बताया और इस सम्मान का श्रेय मिशन कौमी एकता के अध्यक्ष आशिक साहब तथा उपाध्यक्ष यूसुफ रज़ा सोजत को दिया। कलेक्टर महोदय ने मंच से मिशन कौमी एकता टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए खुले शब्दों में धन्यवाद ज्ञापित किया। यह सम्मान न केवल आरिफ शेख बल्कि पूरी टीम के समर्पण और पर्यावरण प्रेम का प्रतीक बन गया है।