बिहार के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान का मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से हुआ सम्मान
जोधपुर। अल’-अब्बास एज्यूकेशनल सोसायटी, जोधपुर की ओर से कारवां गार्डन में आयोजित किये गये ‘वार्षिक समारोह 2025‘ में बतौर मुख्य अतिथि पधारें बिहार के राज्यपाल माननीय ‘डॉ. आरिफ मोहम्मद खान‘, विशिष्ट अतिथि सज्जादानशीन दरगाह ख्वाज़ा गरीब नवाज़ एवं चेयरमैन ऑल इण्डिया सूफी सज्जादगान कौंसिल अजमेर ‘सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती‘ एवं अल’-अब्बास एज्यूकेशनल सोसायटी, जोधपुर के अध्यक्ष एवं इस्लामिक स्कॉलर ‘पीर अब्दुल रूआब चिश्ती‘ को मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर की तरफ से एज़ाज़नामा एवं शॉल पेशकर विशेष सम्मान किया गया।
ये विशेष सम्मान यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक एवं प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी ने किया। इस अवसर पर वर्ल्ड यूनानी फाउंडेशन दिल्ली के ट्रस्टी एवं ऑल इण्डिया कौमी एकता, जोधपुर के उपाध्यक्ष ‘डॉ. साजिद निसार‘, वरिष्ट नेत्र चिकित्सक एवं तारा बाई देसाई नेत्र चिकित्सालय, जोधपुर के डायरेक्टर ‘संजीव देसाई‘, समाजसेवी, फाउण्डर कारवां ग्रुप व हेल्पिंग हैण्ड संस्था जोधपुर के अध्यक्ष ‘रफीक कारवां‘, शहर काजी एवं अल’-अब्बास एज्यूकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष सय्यद काजी वाहिद अली, यूनिवर्सिटी से जुड़े समाजसेवी अब्दुल रहीम मोदी, इशाक गौरी सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं समुदायों के कई गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, मुस्लिम समुदाय की महिला, पुरूष एवं बच्चे मौजूद रहे।