जी-20 के अंतर्गत सांगीतिक संध्या नाद ब्रह्म का आयोजन किया जायेगा
आकाशवाणी जयपुर द्वारा 03 अगस्त को माउंट आबू के यूनिवर्सल हारमोनी हॉल में
सिरोही । आकाशवाणी जयपुर द्वारा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी परिषद् माउंट आबू के यूनिवर्सल हारमोनी हॉल में जी 20 के अंतर्गत सांगीतिक संध्या नाद ब्रह्म कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त 2023 को शाम 5 बजे से आयोजित किया जायेगा।
आकाशवाणी जयपुर की कार्यक्रम प्रमुख डाॅ अर्चना सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम में नाद ब्रह्म में देश के सुविख्यात कलाकार जितेंद्र सिंह टॉप ग्रेड दिल्ली अपनी सूफियाना गजलों, डोगरी एंव अन्य साहित्यक गीतों की प्रस्तुति देगें। उन्होने बताया कि जी 20 के उद्देश्यों को प्रसारित करने के लिए साप्रदायिक सद्भाव, विश्व बन्धुत्व की भावना, पर्यावरण संरक्षण आधारित गीतों की प्रस्तुति संगीतकार आलोक भट्ट एवं दीपक माथुर के संयोजन में प्रसिद्व गायक डॉ गौरव जैन, संजय रायजादा, डाॅ गार्गी बनर्जी, प्रिया सक्सेना, संगीता शर्मा अपनी स्वयं की प्रस्तुतियों के साथ अन्य रचनाएं भी प्रस्तुत करेगी। आकाशवाणी जयपुर की ओर से जी20 के अन्तर्गत संगीत संध्या कार्यक्रम की चैथी प्रस्तुति है,जिसमें सभी उच्च अधिकारी भी इस गरिमामय समारोह के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।