सूर्यनगरी में गर्मी के तेवर हुए तीखे

Editor Gulam mohammed

जोधपुर। जोधपुर शहर सहित जोधपुर संभाग में लगातार सूर्यदेव के तेवर तीखे होते नजर आ रहे हैं। सूरज ने फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है और दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। सुस्त पड़े मानसून के साथ ही रात में भी गर्मी बढऩे लगी है। रात का तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान पाली जिले के सुमेरपुर में 28 मिमी और सिरोही जिले के शिवगंज में 31 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
फिलहाल 27 अगस्त के बाद से मानसून का दौर थमा हुआ है। विभाग के अनुसार मानसून सीजन का दूसरा दौर सात सितंबर के आसपास से तीन से चार दिन में शुरू हो सकता है। इस बीच लोगों को इस सप्ताह भी गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ेगा।राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है।
साल 2019 में पूरे मानसून सीजन में 583.6 एमएम औसत पानी बरसा था जबकि इस बार 28 अगस्त तक 538.5 एमएम औसत बारिश हो चुकी है।
राजस्थान में सबसे अधिक बारिश वाले जिलों में झालावाड़ टॉप पर है। यहां सबसे ज्यादा 1178 एमएम बारिश अब तक हो चुकी है, जबकि सबसे कम बारिश 295 एमएम बारिश हनुमानगढ़ जिले में हुई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button