अग्निशमन एवं स्वच्छता विधाओं को और अधिक बेहतर बनाने का लिया संकल्प
जोधपुर। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट जोधपुर सेंटर में अग्निशमन, सेनेटरी तथा लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से संबंधित प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को शुरू करवाना संस्थापक सी. डी. बर्फीवाला की जयन्ती पर लोकल सेल्फ गवर्मेंट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सी. डी. बर्फीवाला की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा इसके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी महिपाल सिंह भाटी द्वारा फायरमैन को आग लगने से लेकर बुझाने तक के कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल द्वारा विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अग्नि शमन विधाओं की नवीनतक तकनीक और इससे जुड़े तमाम आयामों पर विषय विशेषज्ञों नें विस्तार से जानकारी दी।
स्वच्छता निरीक्षक ने प्रशिक्षण पा रहे विद्यार्थियों को भविष्य में स्वच्छता क्षेत्र को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल सेनेटरी इंस्पेक्टर (डिप्लोमा कोर्स) डॉ. एम. एम. पुरोहित, फायरमैन कोर्स प्रिंसिपल के. एस. राजपुरोहित ने सी. डी. बर्फीवाला के जीवन परिचय और अग्नि शमन विधाओं को आधुनिक आयाम देने आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर फायरमैन सीनियर सुपरवाईजर एस.पी. व्यास, फायरमैन कोर्स को-ऑर्डिनेटर धन्नाराम, अरुण गौड़, तमन्ना चौहान, समस्त स्टाफगण एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स तथा फायरमैन कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों ने विचार व्यक्त किए।