मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के डिस्चार्ज होने पर ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती दर पर चादर पेश की
जोधपुर। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री व जोधपुर के लाडले अशोक गहलोत के एंजियोप्लास्टी के बाद गहलोत की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। सुधार को देखते हुए रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने पर जोधपुर के आमजन ने ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती दर पर पहुँचकर चादर पेश की एवं उनके जल्द स्वास्थ्य होने की दुआएं मांगी गई।
पूर्व पार्षद छोटू उस्ताद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक के एंजियोप्लास्टी के बाद रविवार को उनको एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने पर छोटू उस्ताद के नेतृत्व में कांग्रेसजनों व आमजन द्वारा ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती दर पर चादर व अकीदत के फूल पेशकर मोहम्मद अब्दुल हसन मिनाई चिश्ती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य होकर व डिस्जार्च होने पर दुआएं मांगी गई। इस दौरान छोटू उस्ताद (पूर्व पार्षद), हाजी अब्दुल जब्बार, पीर नजमुल हसन मीनाई, इरफान बेली (पार्षद वार्ड 44), मेहरदीन, मिशन कौमी एकता के अय्युब खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद, शोएब नवाज़ खान ( जॉइंट सेक्रेटरी, मारवाड़ हज वेलफेयर सोसाइटी ), सय्यद शकील अहमद ( चिनिया ), वसीम खान, ज़ाहिद हसन रहमानी, हाजी मोहम्मद, उमर लोहार, हाजी अब्दुल सलाम, गुड्डू, अब्दुल शरीफ गोरु, रज़्ज़ाक ठेकेदार, पीर कमरुल हसन मीनाई सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।