चिलिंग प्लांट पर दूध सैंपलिंग में अनियमितता
जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ के बिलाड़ा स्थित अभिषितन (चिलिंग प्लांट) केंद्र पर दूध सैंपलिंग में बरती जा रही अनियमितताओं से दूध उत्पादक आक्रोशित है।
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में दुग्ध उत्पादकों व दुग्ध समिति संचालकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। दुग्ध समिति संचालको ने बिलाड़ा स्थित दुग्ध अभिषितन केंद्र प्रभारी पर अनियमितता बरतने व भृष्टाचार के आरोप लगाएं। दुग्ध समितियों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी की ओर से अभिषितन केंद्र पर संकलित दूध की फैट, एसएनएफ व मात्रा कम दर्शाकर उसमें कम फैट के दूध व पानी की मिलावट कर भ्रष्टाचार किया जाता है, जिससे दुग्ध समितियों को आर्थिक नुकसान के साथ ही उनकी साख पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। दुग्ध समिति संचालकों ने गत 15 जुलाई को डेयरी संघ महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिला कलक्टर ने दुग्ध उत्पादकों को मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान जोधपुर दुग्ध संघ संचालन मंडल सदस्य लुम्बाराम, धनाराम, संघ संभाग जैविक प्रमुख गायडराम ढाका सहित प्रमुख दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।