डॉ. राठौड़ को जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं
जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियत्रंक डॉ. एसएस राठौड़ के जन्मदिन पर युवाओं ने गौमाता को हरा चारा खिलाया। साथ ही डॉ. राठौड़ को साफा एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके रामदेवसिंह राठौड़, उम्मेद अस्पताल के लैब टेक्नीशियन दुर्गाराम बेनीवाल, प्रदीप चौहान, मोहसिन खान, अरविन्द कच्छवाह उपस्थित थे।