पानी की नई पाइप लाइन का शुभारंभ
जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 25 मेें पेयजल समस्या निवारण के लिये नई और बड़ी पाइपलाइन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में कांग्रेस नेता प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समस्या समाधान में क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी जाकिर मारवाड, पूरण सिंह राजपुरोहित व यूसुफ खान का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अनिल बरवड़, पूर्व पार्षद रफीक खान, वार्ड अध्यक्ष सई राम बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अमित माथुर, इमरान, हारून, पप्सा जिन्दरान, शकील खान, शाहरुख, आमीन मेहर, फरहानर्, सोनू सैफी, ओम बिश्नोइ, साबिर आदि उपस्थित रहे।