सेवा भारती मुस्लिम समाज विशेषांक का विमोचन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सेवा भारती हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र द्वारा सूर्यनगरी के समस्त मुस्लिम समाज आमजन से विनम्र अपील विशेषांक का विमोचन मोहम्मद अतीक सीईओ मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वैलफैयर सोसायटी, मोहम्मद साजिद डायरेक्टर इकोनोक्सि रेफ्रिजरेशन, सिकन्दर खान समाज सेवी, पार्षद इरफान बेली, पार्षद शाहबाज खान, समाज सेवी रियाज खान सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।


सेवा भारती उप-सम्पादक मोहम्मद नजरूद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र के सूर्यनगरी के समस्त मुस्लिम समाज आमजन से विनम्र अपील विशेषांक का विमोचन समाजसेवी मोहम्मद अतीक सीईओ मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वैलफैयर सोसायटी, मोहम्मद साजिद डायरेक्टर इकोनोक्सि रेफ्रिजरेशन, सिकन्दर खान समाज सेवी, पार्षद इरफान बेली, पार्षद शाहबाज खान, समाज सेवी रियाज खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती प्रधान सम्पादक गुलाम मोहम्मद मौजूद रहे। विशेषांक सूर्यनगरी के समस्त मुस्मिल समाज सदैव सर्व समाज की सेवा करते आ रहे है। आमजन से विनम्र अपील करते हुए कहा कि हमें ये संकल्प लेना है। आज हम समस्त जोधपुरवासियों से यह निवेदन करते है कि कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी में हमें अनुशासन और तहरीक की एक मिसाल पेश करनी है।
इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद अतीक ने कहा कि सेवा भारती द्वारा बहुत अच्छे विशेषांक का प्रकाशन किया है तथा समाज को जागरूकता पैदा करने बहुत सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए सेवा भारती टीम का आभार व्यक्त करते हुए। कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी गई। वहीं मोहम्मद साजिद ने कहा कि सेवा भारती समाचार पत्र समाजहित में बहुत ही अच्छा प्रयास किया है इसके शुक्रगुजार हुँ। समाज सेवी सिकन्दर खान ने कहा कि समस्त मुस्लिम समाज एक साथ विशेषांक प्रकाशन करना बहुत अच्छा कार्य किया है।


वहीं पार्षद इरफान बेली व पार्षद शाहबाज खान, समाज सेवी रियाज खान सेवा भारती टीम का विशेषांक प्रकाशन आभार जताया। इस अवसर रऊफ शेख, सलीम खान, जावेद खान, रफीक मोहम्मद, इरफान सुलेमानी, आशिक खान मुन्ना, साकिर खान, समाजसेवी अतिक सिद्दीकी, अय्युब खान, मोहम्मद साजिद, मगराज कच्छवाह, मेहबूब खान, शम्मी उल्लाह खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।