मंत्री शाले मोहम्मद ने कोविड नियंत्रण गतिविधियों को गंभीर रहने के निर्देश दिए

पाली। अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण तथा जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने कोविड नियंत्रण गतिविधियों को प्रभावी बनाए रखने के साथ ही आधारभूत लोक सेवाओं और सामुदायिक जन सुविधाओं की आपूर्ति की निरन्तरता के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर-गांवों में आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए। प्रभारी मंत्री ने आगामी दिनों में गर्मी की प्रचंडता के बीच पेयजल की बढ़ने वाली मांग को पूरा करने के लिए हर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण तथा जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन की सुविधार्थ किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में कोविड-19 पर नियंत्रण, संक्रमितों के ईलाज एवं इनसे संबंधित तमाम प्रबन्धों के साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा ग्रामीण अंचलों में पानी-बिजली सहित विभिन्न जन सुविधाओं की समीक्षा की और सम सामयिक हालातों की जानकारी ली।
कोविड संक्रमण के लिए संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है, वहीं चिकित्सा सेवाओं को संसाधनों की दृष्टि से भी जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ बनाया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिविटी रेट 1.9 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने चिकित्सकीय प्रबन्धों को हर समय हमेशा मुस्तैद रखने के निर्देश देते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित किया कि जिले के मरीजों को स्थानीय स्तर पर अच्छे ईलाज की सुविधा मुहैया कराने में पीछे नहीं रहें। माननीय मंत्री जी ने बताया कि वेक्सीनेशन जागरूकता हेतु ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर अवेयरनेस कैम्प चलाने की बात कहीं। रोहट, जैतारण, सुमेरपुर सीएचसी पर स्टाफ की कमी को पूरा करने से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर वर्तमान में चैथा चरण चल रहा है एवं 95 हजार से अधिक मेडिकल किट का वितरण किए जाने के संबंध प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बांगड़ अस्पताल में वेन्टीलेटर उचित रखरखाव एवं खराब हो रहे उपकरणों पर प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उचित देखभाल हेतु बांगड अस्पताल प्रशासन को पाबंद किया गया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रीष्मकाल के मद्देनजर जिलेभर में पेयजल प्रबन्धन को सुदृढ़ बनाए रखने एवं रोहट, जैतारण आदि ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और पेयजल से संबंधित हर प्रकार की समस्या और शिकायत का तत्काल समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए समय पर पेयजल आपूर्ति का दौर नियमित एवं निर्बाध रूप से जारी रहना चाहिए ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में टेंकरों द्वारा पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बताया पशुओं-मवेशियों के लिए भी पानी का उपयुक्त प्रबन्ध बना रहना चाहिए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में तेज हवा और आंधी से बिजली लाईनों के बाधित होने की आशंका रहेगी, ऐसे में विद्युत निगम के अधिकारी प्रभावित बिजली लाइनों को जल्द से जल्द दुरस्त कर विद्युत प्रवाह को नियमित कराने का प्रयास करें। रोहट क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती संबंधी समस्यां पर जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई के निवेदन पर संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला परिषद द्वारा जिले में कुल 68 हजार से अधिक पंजीकरण संबंधी रिपोर्ट पेश की गई। राजस्थान सम्पर्क हैल्पलाईन 181 पर प्राप्त पवन कुमार की शिकायत पर उचित कार्यवाही करने व ओम हाॅस्पीटल पाली को चिरंजीवी योजना के अंतर्गत ईलाज हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए। रसद विभाग द्वारा जिले भर में 757 केन्द्रों से हो रहे गेहूं वितरण पर प्रगति रिपोर्ट पेश की गई जिस पर माननीय मंत्री द्वारा तंग एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में डोर-टू-डोर वितरण करवाने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार देने के निर्देश दिए और कहा कि लॉक डाउन एवं अन्य पाबंदियों के चलते कोरोना के मुश्किल दौर से गुजर रहे ग्रामीणों को रोजगार के जरिये सम्बल देना बहुत जरूरी है। इस कार्य में कहीं ढिलाई नहीं बरती जाएं और जरूरतमन्दों को अपने क्षेत्र में कार्य स्वीकृत कर रोजगार से लाभान्वित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पालनहार योजना में भी पात्र बच्चों को लाभान्वित कर उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किए जाने में गंभीरता तथा मानवीय संवेदनाओं के साथ काम करने पर जोर दिया। मंत्री जी ने पशुपालन विभाग द्वारा हाल ही में रोहट क्षेत्र में प्रसारित मोरों में फैले रानीखेत रोग को लेकर पर्यावरण प्रेमियों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी पर संज्ञान लेते हुए मोरों के वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए साथ ही जिले में ऊट के दूध को लेकर किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की।
जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के कार्य को प्राथमिकता से करें। इसके लिए विभाग एवं कार्यालय के स्तर पर इस तरह की कार्यशैली विकसित करें कि आमजन की समस्याएं प्राथमिक स्तर पर ही निपट जाएं और ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशानी एवं विलम्ब न हो। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कर सुशासन के संकल्पों को मजबूती प्रदान करने में भागीदार बनें।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों की प्रगति और गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर अंश दीप ने उन्हें कोविड-19 की स्थितियों के दौरान जिले में की गई व्यवस्थाओं तथा विशेषज्ञों की ओर से जताए जा रहे अंदेशे के अनुरूप कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में किए जा रहे एहतियाती प्रबंधों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने उन्हें बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सभी विभाग दिशानिर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही कर रहे है।
बैठक में प्रभारी मंत्री को बताया गया कि पाली जिले में शहरी जलप्रदाय योजना के तहत 13 शहरों को 461.5 लाख लीटर जल प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है। जिले के एक हजार 17 गांवों में से 787 गांव जवाई बांध आधारित योजनाओं से लाभांवित किए जाने प्रस्तावित है। जवाई बांध से अभी नौ शहरों व 484 गांवों को जलापूर्ति की जा रही है। जिले में हैण्डपम्प मरम्मत अभियान समेत भू-जल स्त्रोतों की सुध लेकर आपात स्थिति में उनका उपयोग करने की योजना तैयार की जा चुकी है। पशुपालन विभाग ने प्रभारी मंत्री को पाली जिले में पशुधन के लिए किए जा रहे इंतजामों तथा विभागीय योजनाओं से जुडी प्रगति की जानकारी दी। चिकित्सा विभाग की और से राजकीय मेडिकल काॅलेज तथा बांगड अस्पताल समेत अन्य चिकित्सा संस्थानों में कोरोना महामारी समेत अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए की गई प्रगति तथा तैयारियों का ब्यौरा दिया। जिले से प्राप्त अवैध बजरी खनन की शिकायतों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बलुंदा, बांझाकुडी क्षेत्र (जैतारण), नादाणा भाटाण (रानी) में क्षतिग्रस्त पाईपलाइनों की मरम्मत करवाने एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीईएचईडी अधिकारियों को कहा। निम्बाडा गांव में एएनएम की नियुक्ति करने संबंधी निर्देश दिए गए।
पाली डिस्काॅम की और से जिले के शहरी क्षेत्रों समेत गांवों में विद्युत आपूर्ति एवं ग्रीष्मकाल में पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए तैयार की गई योजनाओं के बारे में बताया। स्थानीय निकाय की और से जिले में संचालित इन्दिरा रसोई योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री की मंशा कोई भूखा न सोएं के अनुरूप की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जिले में अब तक कोरोनाकाल में कुल 35 हजार लोगों को निःशुल्क भोजन का लाभ मिल चुका है। जिला परिषद की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं की हासिल प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जल संसाधन विभाग की और से मानसून के दौरान बांधों में पानी की आवक को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के संबंध में आश्वस्त किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर अंश दीप द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का क्रमबंद्ध ब्यौरा माननीय मंत्री महोदय को पेश किया गया।  
बैठक में महावीरसिंह सुकरलाई, दिलीप चौधरी, सौभा सोलंकी, शिशुपालसिंह निम्बाडा, यशपालसिंह कुम्पावत, निलम्ब बिडला, मोटूभाई इत्यादि जनप्रतिनिधियों सहित जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, सीईओ श्वेता चौहान, एसडीएम देशलदान, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, एडीएम सिलिंग राधेश्याम मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, जिला रसद अधिकारी एलएम बुनकर, सीएमएचओ डाॅ. आरपी मिर्धा, पीएमओ डाॅ रफीक कुरैशी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राॅय, शहर वृताधिकारी निशांत भारद्वाज, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डाॅ. सीडी गौतम, वन विभाग एसीएफ जयदेवसिंह चारण, ग्रामीण वृताधिकारी श्रवण कुमार, सिटी थानाधिकारी गौतम जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो केप्शन 01 व 02-

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button