1 हजार 409 रिपोर्ट प्राप्त, 53 पॉजिटिव, 1 हजार 356 जनों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
जैसलमेर l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि 1 हजार 409 कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 903 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर द्वारा तथा 506 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा की गई l प्राप्त रिपोर्ट में 53 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 1 हजार 356 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ,
उन्होंने बताया कि 53 पॉजिटिव केसेज में से 8 पॉजिटिव केस ब्लॉक जैसलमेर , 29 पॉजिटिव केस ब्लॉक सम , 9 पॉजिटिव केस पोकरण ग्रामीण क्षेत्र, 1 पॉजिटिव केस पोकरण शहरी क्षेत्र व 6 पॉजिटिव केस जैसलमेर शहरी क्षेत्र के है l
डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 16 हजार 820 जने कोरोना से रिकवर हुए है l