जिला कलक्टर अंश दीप ने जैतारण कोविड़ 19 को की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पाली। जिला कलक्टर अंश दीप ने शुक्रवार को जैतारण उपखण्ड क्षेत्र का दौरा कर चिकित्सा संस्थानों में कोविड़ 19 को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की स्थिति में किए गए एहतियातन उपायों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जैतारण उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि सरहदी इलाका होने के कारण जैतारण उपखण्ड क्षेत्र कोरोना के लिहाज से संवेदनशील माना जा रहा था लेकिन स्थानीय अधिकारियों के सहयोग व आपसी समन्वय से इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन के लिए की गई व्यवस्थाओं के कारण संक्रमित मरीजों को किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। उपखण्ड क्षेत्र में भामाशाहों की और से दिए गए सहयोग की चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विशेषज्ञों की और से जताई जा रही संक्रमण की तीसरी लहर में भी इसी तरह के सहयोग व समन्वय की आवश्यकता है। उपखण्ड अधिकारी डाॅ भास्कर विश्नोई ने जिला कलक्टर को उपखण्ड क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों, दवाईयों की जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड मुख्यालय के मुख्य बाजार में पैदल घूमकर माॅडिफाईड लाॅकडाउन तथा वीकेंड कफ्र्यू के इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने उपखण्ड मुख्यालय स्थित चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों से वार्डो में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली तथा मरीजों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं आने देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे महानरेगा कार्यो की जानकारी ली तथा इन कार्यो पर पंचायतराज विभाग की और से जारी गाइडलाइन के सभी बिन्दुओं की पालना पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय व सहयोग के कारण कोरोना संक्रमितों को क्षेत्र में हर संभव मद्द उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थानों में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जरूरी सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की और से संचालित फ्लेगशिप योजाओं में हासिल प्रगति की जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के निर्देश दिए।
फोटो केप्शन 03 –

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button