राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स स्कूल को मिले तीन गोल्ड अवार्ड
जोधपुर। राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल को अलग-अलग क्षेत्रों में तीन गोल्ड अवार्ड प्रदान किए गए है।
प्राचार्या नीरासिंह ने बताया कि राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल जोधपुर ने हैप्पी स्कूल श्रेणी में अपनी पहचान बनायी है। स्कूल ने अपनी प्रतिभा साबित करते हुए और प्रतिष्ठित द स्कूल एक्सीलेंस गोल्ड अवार्ड 2021 की श्रेणी में हैप्पी स्कूल का अवार्ड जीता।
प्राचार्या ने बताया कि राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अन्वी मेहता ने फ्रेंच ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। डॉ. आशिमा और डॉ. अनम मेहता की पुत्री अन्वी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस फ्रेंच ओलंपियाड में भाग लिया, जिसमें देशभर के सौ से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों और विदेशों के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह फ्रेंच ओलंपियाड विभिन्न स्तरों पर आयोजित किया गया था। अंतिम राउंड तक पहुंचकर अन्वी ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल व 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
इस फ्रेंच ओलंपियाडफ्रांस के डिप्लोमेटिक मिशन और भारत से जुड़े फ्रेंकोफोन देशों द्वारा एज्यूकेशन एण्ड बियोण्ड इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता में केवल फ्रेंच भाषा का ज्ञान ही नहीं बल्कि फ्रांस के सांस्कृतिक और सभ्यतागत पहलुओं का भी परीक्षण किया जाता है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2012 से भारत में आयोजित की जा रही है। कोविड के कारण इस वर्ष यह पुरस्कार फ्रेंच एम्बेसी द्वारा दिया गया है। राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल में कार्यरत फ्रेंच शिक्षिका स्वाति चौहान ने प्रतियोगिता के लिए अन्वी का मार्गदर्शन किया। प्राचार्या ने अन्वी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सराहना की है।
वहीं राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरासिंह को एज्यूएक्सीलेंस द्वारा गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। नीरासिंह को यह अवार्ड टीचर्स मेंटरशिप में उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया है।