गहलोत उम्मेद क्लब के संयुक्त सचिव चयनित
जोधपुर। शहर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब के चुनावों में अपनी एतिहासिक जीत दर्ज करा चुके कार्यकारी सदस्य दीपक सिंह गहलोत को क्लब का संयुक्त सचिव चयनित किया गया है। क्लब के अध्यक्ष हसंराज बाहेती व सचिव सीआर भंसाली ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य व हाल ही में सम्पन्न चुनावों में निर्वाचित गहलोत को वर्ष 2021-23 के लिए सर्वसम्मिति से क्लब का संयुक्त सचिव चयनित किया गया है। गहलोत ने पदभार ग्रहण कर लिया है।उल्लेखनीय है कि अनेक सामाजिक सेवा कार्यो से जुडे दीपक सिंह विश्व के सबसे बडे संगठन रोटरी क्लब के रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के चार्टड प्रेजिड़न्ट है। रोटरी क्लब के माध्यम से वे गत अनेक वर्षो से सामाजिक सरोकार निभा रहे है। पीएचडी होल्डर गहलोत न केवल जोधपुर बल्कि राजस्थान की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक मटेल्लीयो/ सीजी टेक्नोसॉफ्ट की स्थापना कर चुके है। राजस्थान एलपीजी वितरक फ़ेडरेशन के अध्यक्ष गहलोत के संयुक्त सचिव बनने से क्लब को तकनीकी विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। आईटी में एक्सपर्ट के तौर पर माने जाने वाले गहलोत की ईमानदार कार्यशैली से क्लब के अनेक अधूरे प्रोजेक्टस को नई राह मिलेगी। साथ ही क्लब को आधुनिकता से लैस करने में इनकी भूमिका मील का पत्थर साबित होगी।