17 नेशनल और 4 स्टेट पैरा चैम्पियनशिप में कर चुका है शिरकत
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन की ओर से दिव्यांग पैरा स्वीमर पिन्टू गहलोत को नेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने व तैयारियों के लिए 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि पैरा स्वीमर पिन्टू गहलोत एक हाथ से ही स्वीमिंग करता था लेकिन गत दो वर्ष पूर्व उसने अपना दूसरा हाथ भी खो दिया। इसके बावजूद भी उसके जज्बे भी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई। वह वर्तमान में नेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहा है। 17 नेशनल और 4 स्टेट पैरा चैम्पियनशिप में शिरकत कर चुके पिन्टू ने वर्ष 2205 में पैरा स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड, 2006 से 2008 तक विभिन्न पैरा एथेलेक्टिस प्रतियोगिता में 6 गोल्ड व 2 सिल्वर तथा 2007 में पैरा बोटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल विनर टीम का सदस्य रह चुका है। इसके अलावा उसने 2016 में फस्र्ट पैरा स्पोर्टस स्वीमिंग चैम्पियनशिप में दो गोल्ड, 2017 में द्वितीय स्टेट लेवल पैरा स्पोर्टस स्वीमिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड तथा 2019 में तृतीय स्टेट लेवल पैरा स्पोर्टस स्वीमिंग चैम्पियनशिप में भी चार गोल्ड जीत चुका है।
क्लब के अध्यक्ष ललित गर्ग, सचिव सौरभ राठी, मनीष गर्ग, मयंक गुप्ता, मयूर माहेश्वरी, पुनीत राव, राहुल सिंघवी, राजेश नरूला, सोनू भागर्व व सुनील बजारी ने पांच-पांच हजार का सहयोग कर 51 हजार रुपए की सहयोग राशि नेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे पिंटू गहलोत को भेंट की।