लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति ने जोधपुर के तीन पत्रकारों का सम्मान किया
- लायन्स क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति ने किया गवर्नर संजय भण्डारी का स्वागत
जोधपुर। लॉयन्स क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति की ओर से सोमवार को लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के प्रान्तपाल संजय भंडारी को जोधपुर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में स्वागत किया गया। अध्यक्ष लॉयन रीटा सोनी ने कोरोना काल में पैदा हुई समस्याओं के निराकरण हेतु क्लब वेस्ट शक्ति की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख किया। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E-2, 2020-2021 के प्रान्तपाल लायन एम जे एफ संजय भंडारी ने अध्यक्ष लायन रीटा सोनी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनके कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल एम जे एफ लायन डी एस चौधरी, प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागोरी, प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया, संभागीय अध्यक्ष लायन गोविंद सांखला, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सुरेश शर्मा, लायन आर के ओझा, लायन बंकट सिंह, लायन राजेश अग्रवाल, लायन दुष्यंत जोशी, राहुल सोनी सहित क्लब के कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। क्लब अध्यक्ष लायन रीटा सोनी द्वारा प्रान्तपाल को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम में स्वागत भाषण पढ़ा एवं क्लब द्वारा किये हुए कार्य बताए। कार्यक्रम का संचालन लायन मधु मेहता ने किया।
- तीन वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान
जोधपुर के विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों, राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों में कार्य कर चुके जाने माने वॉइस ऑफ हक़ के संपादक, मालिक, स्वामित्व पत्रकार डॉ. सैयद मोईनुल हक़, जेके 24 सेवन नेशनल न्यूज़ चैनल के स्टेट हैड व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह चौहान, दैनिक विश्वास एक्सप्रेस के संपादक पत्रकार सुमन विश्वास सहित फोटोग्राफर दिलावर खान का पुष्प, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।