180 अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित
जोधपुर। ओसवाल समाज के सिवांची गेट स्थित श्री ओसवाल स्वर्गाश्रम में रखी हुई 180 अस्थियों को प्रथम बार हरिद्वार स्थित गंगाजी में विधि विधानानुसार सामूहिक विसर्जन किया गया।
समिति सदस्य सुरेंद्र गोदावत ने बताया कि ओसवाल स्वर्गाश्रम में विगत कई वर्षो से जैन समाज व अन्य समाज के मृतकों के दाह संस्कार के बाद उनकी अस्थियां जो उनके परिजन लेकर नहीं गए तथा कई अज्ञात व्यक्तियों का दाह संस्कार जो ओसवाल स्वर्गाश्रम में किए गए उन सभी के अस्थि कलशों में रखी अस्थियां मुकेश गोदावत व देवेंद्र गोरू संचेती ने हरिद्वार में हर की पेढी स्थित गंगाजी में विधि अनुसार सभी अस्थियों का सामूहिक विसर्जन पंडितों के सान्निध्य में विधि अनुसार किया गया। सभी अस्थि कलशों पर नाम लिखे हुए थे तथा उसी के अनुरूप एक-एक का नाम लेकर अस्थियों का विसर्जन कर उनकी आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की।
मुकेश ने बताया कि पूर्व में समाचार पत्रों में अस्थि विसर्जन की छपी खबर से मृतकों के कई परिजन जागरूक हुए एवं मोबाईल के माध्यम से उनके ंपरिजनों की अस्थियां स्वयं के हाथों से विसर्जन का अनुरोध किया जिस पर उन अस्थियों को रोककर परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर उन्हें समर्पित की गई तथा मृतकों के परिजनों द्वारा वहीं पर विसर्जन करवाया गया।
विजर्सन के बाद रेल मार्ग से जोधपुर पहुंचने पर जैन समाज के गणमान्य लोगों ने उनका माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सोहनराज सांड, प्रवीण सुराणा, पियूष सर्राफ, शरद सुराणा, तरूण कटारिया, मितेश जैन, सुरेश डोसी, पुनीत कागोत, प्रकाश लूणिया, अमित धारीवाल, अशोक बागरेचा, दिलीप संचेती, संतोषमल मोहनोत आदि मौजूद थे।