डाकघर में फिलेटरी ब्यूरो के भवन और पार्सल हब का उद्घाटन
जोधपुर। डाक विभाग के सचिव पीके बिशोई ने यहां मुख्य डाकघर में फिलेटली ब्यूरो के नवनिर्मित भवन और क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में नवनिर्मित नोडल वितरण केन्द्र व पार्सल हब का उद्घाटन किया। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तूरजी का झालरा पर एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया। इसके अलावा प्रदेश के छह किले जयपुर का आमेर किला, राजसमन्द जिले का कुम्भलगढ किला, जैसलमेर का किला, झालावाड जिले का गागरोन किला, चित्तोडगढ का किला और रणथम्भोर किले पर फिलेटेली पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा वर्ष 2017 में देश की 16 प्रसिद्ध बावडियों पर डाक टिकट जारी किए गए थे, जिसमेतं तूरजी का झालरा भी शामिल था। कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों होने के बावजूद भी जोधपुर रीजन ने विभाग की विभिन्न योजनाओं में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुख्य अतिथि सचिव बिशोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के जमाने में हालांकि संदेश आदान प्रदान का माध्यम इलेक्ट्रोनिक अवश्य हो गया है परन्तु चिठठी या पत्र लिखकर जो भावों की अभिव्यक्ति की जा सकती है वह वाट्सआप या फेसबुक के माध्यम से संभव नहीं है। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक हनीफ खान, सहायक अधीक्षक विनय खत्री, सहायक निदेशक भंवरुराम राठौड़ ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में लॉक डाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और विशेष अभियान में सराहनीय कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।