जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत खाम्बल का औचक निरीक्षण किया
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने ग्राम पंचायत खाम्बल में विभिन्न कार्यो का औचक निरीक्षण। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत खम्बल में लगी ई पल्स मशीन के नियमित संचालन के दिए निर्देश, वहां कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी से कार्य प्रणाली की जानकारी ली तत्पश्चात् पशु चिकित्सालय में बिमार पशुओं के बारें में जानकारी एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भंडार, साफ-सफाई एवं मरीजो के बारें में भी जानकारी ली। आरओ प्लाट में पेयजल की शुद्धता को जांचा। वहां के पटवारघर में भी म्यूटेशन, ग्रामीणो के रोजमर्रा के कार्यो के बारें में भी जानकारी और वहां उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए ’अपना खेत अपना काम’ और ’बागवानी मिशन’ के कार्यों को भी देखा। जिला कलक्टर ने पूर्व में अमर सिंह के मकान से चांदरा माता की ओर किए गए सीसी रोङ मरम्मत कार्य की ’गुणवत्ता जांच के लिए नमूने लेने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।