शिवगंज में 19 आयु वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता में कल से
शिवगंज| शिवगंज मैं जिला स्तरीय 19 वर्ष आयु के क्रिकेट ट्रायल लिक मैच का आयोजन राजस्थान क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में शिवगंज के खेल मैदान पर आयोजित हो रही है जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी रंजी स्मिथ ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता मैं ग्रामीण खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग ले रहे ग्रामीण क्षेत्र के स्वरूपगंज सिरोड़ी रोहिडा सेल वाड़ा कृष्णागंज मामा वाली डोडुआ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रथम ग्राउंड पर राइटर व फाइटर टीम के बीच पहला मैच आयोजित हुआ जिसमें राइटर ने बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें यशपाल भाटी ने 44 शुभम ने 36 रन का योगदान रहा फाइटर के बॉलर में समेला राम ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिया वही फाइटर के बॉलर कृष्णा ने 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया फाइटर की टीम 58 रन ही बना पाई जिसमें देवेंद्र ने 22 रन का योगदान दिया राइटर के बॉलर शुभम ने 2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिया वही यशपाल ने एक ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिया राइडर की टीम 130 रन से विजय प्राप्त की वहीं दूसरा मैच छावनी व ब्लास्टर के बीच आयोजित हुए जिसमें ब्लास्टर टीम ने 105 रन का उसको बनाया इसमें ब्लास्टर की टीम ने निखिल में 27 रन राहुल ने 25 रन का योगदान रहा मेंछावनी की आर्थिक ने 3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिया वही साहिल एक और में 4 रन देकर एक विकेट लिया करते हुए छावनी ने 106 रन 8 विकेट खोकर बनाया जिसमें 33 रन बनाया साहिल ने वही राकेश 15 रन का योगदान दिया गया गेंदबाज मुकेश ने 2 ओवर 12 रन 2 विकेट लिया मुकेश कुमार ने 3 ओवर 12 रन देकर दो विकेट लिया छावनी के टीम 2 विकेट से विजय प्राप्त की तीसरा मैच हेरिटेज वह स्टूडेंट के बीच आज आयोजित हुई है जिसमें हेरिटेज ने 157 का स्कोर खड़ा किया शांतम ने 38 और कैलाश ने 35 रन बनाया हेरिटेज के बॉलर में दशरथ ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिया कृष्णा ने 3 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिया हेरिटेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 102 रन बना पाई जिसमें अफजल ने 25 व प्रवीण ने 21 रन का योगदान रखा बॉलिंग में कैलाश में 3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट और 12 में 3 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट खा लिया 65 रन से स्टूडेंट विजय प्राप्त की एक अन्य मैच में चैंपियन टीम के बीच मैच हुआ जिसमें टीम मिलने 136 रन का स्कोर बनाया कुशाल ने 56 रन भारत ने 21 रन का योगदान रहा चैंपियन के बॉलर सकलेन ने 3 ओवर 21 रन देकर तीन विकेट लिया गोविंद ने 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियन न के खिलाड़ी गोविंद ने 42 रन पृथ्वी ने 20 रन का योगदान दिया ड्रीम l1 के बॉलर अभिषेक में 3 ओवर 17 रन देकर तीन विकेट लिया मैं रंजीत दें 3 ओवर 9 रन देकर तीन विकेट लिया वही ड्रीम11 ने 16 रन से विजय प्राप्त की प्राप्त काल से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की तकनीकी कौशल्य को देखने के लिए वह प्रतियोगिता का अवलोकन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा कोषाध्यक्ष ए लेवल कोच राजेंद्र सिंह देवड़ा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अशोक गहलोत मैच रेफरी संयोजक शैतान स्वरूप मीणा एंपायर मीडिया प्रभारी रंजी स्मिथ मदन रावल भरत धवल सुरेंद्र सिंह राठौड़ सुमेर सिंह राजपुरोहित चेतन रावल यशपाल सिंह मुकेश कुमार मीणा बलवीर सिंह तथास्तु शर्मा डेरिक सैमसंग नासिर हुसैन कल्पेश कुमार जबर सिंह अर्जुन सिंह राठौड़ दिलकश खान गुलजार खान संजय पुरोहित कल्पेश कुमार महेंद्र सिंह गौरव सैनी अमित बासु नरेंद्र सिंह प्रकाश राज मीणा प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं वही कल से डीसीए Challenger खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें 4 टीमों का गठन किया जाएगा उसी टीम में से राज्य स्तरीय कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता हेतु जिले का टीम का चयन होगा