साइमा सैयद का जोधाणा मुस्लिम जागरूक मंच ने किया सम्मान
- जोधपुर की बेटी ने किया नाम रोशन
जोधपुर। जोधाणा जागरुक मंच के संरक्षक नसीम अली और अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में राजस्थान की उभरती हुई घुड़सवार साइमा सैयद ने देश में इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। जोधपुर की सायमा सैयद ने 80 किलोमीटर की एंडोरेंस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर के श्वन स्टार राइडरश् होने की उपलब्धि प्राप्त की है। सायमा देश की ऐसी पहली महिला घुड़सवार बन गई है जिसने वन स्टार केटेगरी प्राप्त की है।
इस खुशी के मौके पर जोधाणा जागरुक मंच ने गुलदस्ता ओर मोमेन्टो देकर साइमा सैयद को मुबारकबाद दी। इस मौके पर मोहम्मद इरफान कुरैशी, नसीम अली, मोइनुल हक, अताउलहक, एडवोकेट अब्दुल खालिद, मोहम्मद जावेद, ताजदार अब्बासी, उस्मान कुरैशी, यासीन मोहम्मद, आरिफ राठौड़, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद सदीक, आफताब, नागप्रेमी इस्माइल, मोहम्मद शाकिर, साजिद खान, सरदार अली, सिफरान राठौड़, शेर मोहम्मद, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।