शिक्षिकाओं के पद पर चयनितों की सूची जारी करने की मांग
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा एवं विधायक संयम लोढ़ा को ज्ञापन भेजकर सिरोही जिले सहित राज्य भर के जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालयों एवं सीबीईओ कार्यालयों में क्रमशः कार्यक्रम अधिकारी एवं संदर्भ व्यक्ति तथा कस्तुरबां गांधी विद्यालयों में शिक्षिकाओं के प्रतिनियुक्ति के लिए चयनितों की सूची जारी करवाने की मांग की। संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान एवं रमसा का एकीकरण कर समग्र शिक्षा अभियान योजना लागु की गई। जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालयों में जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम अधिकारी, सीबीईओ कार्यालयों में संदर्भ व्यक्ति के पदों पर व्याख्याता वर्ग के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाती हैं। वर्तमान दौर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा में नव निर्माण से लगाकर भिन्न-भिन्न कार्ययोजना कार्यालय स्तर से तैयार की जाती हैं। ऐसे में कार्यक्रम अधिकारी एवं संदर्भ व्यक्ति की प्रतिनियुक्ति कर व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार करने का दायित्व समग्र शिक्षा अभियान को दिया। जिसकी पालना में वर्तमान राज्य सरकार ने तत्काल समग्र शिक्षा अभियान की मजबूती के लिए सितम्बर 2020 माह में कार्यक्रम अधिकारी एवं संदर्भ व्यक्ति के लिए साक्षात्कार जयपुर में चार माह पूर्व शिक्षा परिषद स्तर से किए थे। लेकिन लम्बी अवधि के बाद भी साक्षात्कार में चयनितों की सूची जारी नहीं की जा रही हैं। साथ ही कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के लिए शिक्षिकाओं की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार हुए चार माह गुजरने के बावजूद आज तक सूची जारी नहीं होने से शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। इस प्रकार चयनितों की सूची जारी नहीं होने से समग्र शिक्षा का कार्य भी जबरदस्त रूप से प्रभावित हो रहा है।