महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर एडवा ने किया प्रदर्शन
जोधपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने जनमुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की जिलाध्यक्ष नेहा के. मेघवाल ने बताया कि एडवा ने पूरे देश मे केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। इसी कङी में जोधपुर में भी महिलाओं आवाज बुलंद की।
उन्होंने बताया कि देश की जनता आसमान छूती महंगाई से त्रस्त हैं, डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस के दामों पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार विफल हुई हैं, देश में बेरोजगारों की फौज बढ गई है परन्तु केंद्र सरकार अपने विनाशकारी एजेण्डे को आगे बढा रही हैं, पिछले कई महिनों से देश भर का किसान सङको पर हैं परंतु सरकार ने पूंजीपतियों के आगे घुटने टेक पर किसान आंदोलन को बदनाम करने और उसे कुचलने के प्रयासों में लगी हुई है। इन्ही मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। दूसरा मांगपत्र राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम दिया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा सहयोगिनियों के मानदेय को बढा कर समय पर देने, राजस्थान में महिला उत्पीडऩ की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं राशन प्रणाली में सुधार करने जैसी मांगे शामिल की गई। इस दौरान एडवा की जिला उपाध्यक्ष इंद्राकुमारी, अमिना बानो बैलिम, अलिजा खान, ढेलडी काकी, संगीता सिंह, गुड्डी खान, अंजली चौहान, सोमी देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रही।