कैंसर रोगियों के लिए वरदान बना रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से आमजन में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता जगाने व कैंसर रोगियों की सहायता के लिए चल रहे अभियान का पोस्टर विमोचन नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने किया। इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण के उपमहापौर श्रीकिशन लढ्ढ़ा भी मौजूद थे। क्लब की अध्यक्ष निमीशा भंडारी व सचिव क्रिपल धारीवाल ने बताया कि वैसे तो बाल जीवन का अनमोल हिस्सा है लेकिन चिकित्सा कारणों के चलते व्यक्ति ना चाहते हुए भी अपने बालों को बचा नहीं सकता। उसमें सबसे बड़ा कारण कैंसर रोग है। इसके उपचार के दौरान तकरीबन सभी रोगियों में बालों का झडना आम है। कीमोथेरेपी और विकिरण उपचार में बालों का झडऩा कैंसर के इलाज का सबसे निराशाजनक पहलू है जो पहले शारीरिक और फिर भावनात्मक कष्ट देता है। इससे मरीज अपनी पहचान खो देते हैं और उनके आत्मसम्मान और मनोबल में कमी आती है क्योंकि प्राकृतिक बालों से बनी विग बहुत महंगी होती है। तो यह संभव नहीं है कि हर कैंसर रोगी इस विग को खरीद सकें।
उन्होंने बताया कि अगर हम किसी सैलून में जाते है और हैयरकट करवाते है तो हैयरकट 12 इंच से ज्यादा हो तो इस हैयर से विग बनाई जा सकती है। बारह इंच के 4 पोनी टेल के उपयोग से एक विग बनती है लेकिन अनेक मरीज ऐसे होते है, जो इस विग का खर्चा नहीं उठा सकते। इसको ध्यान में रखते हुए रोटरी गरिमा द्वारा जोधपुर में वृहद स्तर पर प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है, जिसमें बालों को इक_ा करने के बाद विग निर्माताओं से सम्पर्क कर विग बनवाई जाती है। तत्पश्चात जोधपुर और उसके आसपास जरूरतमंद कैंसर रोगियों में इस विग का नि:शुल्क वितरण किया जाता है। वर्तमान में इस अभियान में हेयर फॉर हॉप इंडिया की प्रेमी मैथ्यू के सहयोग से कार्य किया जा रहा है जो स्वयं कैंसर से जूझ चुकी हैं। पोस्टर विमोचन के मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनल गोठी के अलावा रफत खान, रीटा स्वामी व मिली तातेड सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थी।