महापौर ने किया विभिन्न स्थानों का दौरा
जोधपुर। नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा ने शहर के अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर कुन्ती देवड़ा माचिया सफारी पार्क पहुंची जहां उन्होंने माचिया सफारी पार्क में स्थित माचिया किले व जेल का भी निरीक्षण किया। महापौर ने अधिकारियों को माचिया सफारी पार्क में स्थित शहीद स्मारक, सडक़ बनाने और किले के जीर्णोद्धार का प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर कुंती देवड़ा ने सतसंग भवन के पीछे, कुत्तों का बाड़ा, गेवा स्कूल, भाखरी बास, कालीबेरी, सोडो की ढाणी, गडेरो की ढाणी, गोयलो की ढाणी, गांधी नगर, अम्बेडकर कॉलोनी ओर सूरसागर धरमावतो का बास का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। आमजन ने प्रमुख रूप से सफाई, सीवरेज और ड्रेनेज की समस्या बताई जिस पर उन्होंने अधिकारियों को सफाई, सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, प्रोफेसर अयूब खान, जगदीश सांखला, पार्षद भागीरथ मेघवाल, भंवर लाल भील, विशाल सांखला, अब्दुल सत्तार, सुनील सोलंकी, पंकज भाटी, पन्नालाल कच्छवाहा, देवी सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह गहलोत, घेवर सिंह कच्छवाहा मौजूद थे।