शहर की 5 सरकारी स्कूल के 425 विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क फर्नीचर वितरित
- मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल
जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से चलाई जा रही ‘हमे पढना है‘ परियोजना के तहत जोधपुर की चयनित 12 जरूरतमंद सरकारी विद्यालयों में से 05 सरकारी स्कूलों के 425 विद्यार्थियों के बैठने के लिए उन स्कूलों के संस्था प्रधानों एवं संस्था प्रतिनिधियों को निःशुल्क फर्नीचर वितरित किया गया।
सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने जानकारी दी कि कई गवर्मेन्ट स्कूलों में छात्र-छात्राएं फर्श पर बैठकर पढाई करते है इस समस्या को दूर करने के लिए निःस्वार्थ भाव से सरकारी विद्यालयों को सोसायटी की ओर से फ्री में ये फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बताया कि हमारी संस्था भविष्य में भी इसी तरह हर कमजोर एवं गरीब स्टूडेन्ट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कल्याणकारी कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरकत साहब की हवेली बम्बा, प्रधानाध्यपक मोहम्मद शरीफ जई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिला बाग के यूडीसी अब्दुल सलीम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर के अध्यापक दौलतराम, दिनेश चाौधरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हज हाउस बम्बा प्रधानाध्यापिका प्रमिला परिहार, अध्यापक दीनदयाल शर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जगदम्बा काॅलोनी, प्रतापनगर, प्रधानाध्यापिका शहनाज परवीन एवं सोसायटी के कल्याणकारी कार्यो के सहयोगी जावेद शेख मौजूद रहे।