संभागीय आयुक्त ने उम्मेद उद्यान में लगाए कदम के पौधे
जोधपुर। जिला प्रशासन के पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के तहत संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा के सान्निध्य में उम्मेद उद्यान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संभागीय आयुक्त ने यहां शंखनाद व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कदम के पौधे रोपे। जहां पौधे रोपित किए गए वहां आस-पास मनमोहक रंगोली उकेरी गई। संभागीय आयुक्त शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ना केवल हम पौधे रोपित करें, अपितु इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी हमें गंभीरता से लेनी होगी। तभी हमारा उद्देश्य सार्थक होगा।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ ओमकुमारी गहलोत, रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा, दरवीर दड्डा, राजीव कश्यप, सत्यनारायण, अतेह मोहम्मद, रवि ओटवाल, बागवान हरेन्द्र पासवान, महेन्द्र जोधा, शंकरलाल ऱाठी, प्रदिप शर्मा, ताराचंद सोनी, पंकज आदि मौजूद थे। इस मौके पर शंकरलाल राठी व प्रदिप शर्मा ने देश भक्ति, आपसी भाईचारा, प्रेम व पर्यावरण संबंधी गीत सुनाए।