प्रतीक्षा सूची के साथ परिणाम रिसफल की मांग
सिरोही। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह ड़िंगार ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अध्यापक भर्ती 2018 के प्रतीक्षा सूची के चयनितों को जिला आवंटन के साथ ही परिणाम रिसफल कर उसके अनुसार इच्छुक अध्यापकों से विकल्प प्राप्त अनुसार पुनः जिला आवंटन एवं तदनुसार काउसलिंग की मांग की है। उन्होंने अवगत करवाया कि पूर्व में उच्च मेरिट प्राप्त अभ्यर्थियों का रिसफल में जिला आवंटन एवं उसी जिले में विकल्प प्राप्त कर उन्हें भी अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उच्च अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को दूरस्थ पदस्थापन देना एवं न्यून अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को निकट पदस्थापन के अवसर देना न्याय के सिद्धांतों के विपरित कार्य है। इस कारण न्यायिक प्रकरण बनने एवं पदस्थापन में अड़चन आ सकती है। इसलिए सरकार को नियमानुसार न्याय संगत निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 19 जनवरी 2020 को जारी काउसलिंग कलेंड़र में संशोधन कर पूर्व में पदस्थापित एवं रिसफल में प्रभावित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त कर उन्हें भी काउसलिंग में शामिल करने की मांग उठाई है।