सूर्यनगरी के राजा बाबू ने टैक्सी सजाकर नववर्ष-2021 किया स्वागत
जोधपुर। जोधपुर रेलवे स्टेशन स्टैण्ड ऑटो चालक राजा बाबू ने टैक्सी सजाकर नववर्ष-2021 किया स्वागत।
टैक्सी चालक राजा बाबू ने बताया कि हर वर्ष भांति इस वर्ष भी नववर्ष-2021 के स्वागत टैक्सी को फूलों, गुब्बारों व कागज की रंग-बिरंगी फरियों से सजाया है। मुझे बहुत खुशी मिलती है। वहीं नए वर्ष 2021 के स्वागत की तैयारियां चरम पर हैं। नववर्ष 2021 को लेकर हर किसी के मन में ढेर सारी आशाएं और सपने हैं। वहीं रेलवे स्टेशन स्टैण्ड के टैक्सी चालक राजा बाबू बताया कि नये वर्ष सबके लिये खुशिया लेकर आए और वर्ष 2021 में कोरोना महामारी से निजात मिले यह दुआ है मेरी ईश्वर से है।