रोहट में हुए मतदान के अनुसार मंगलवार सांय को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में ईवीएम मशीनें जमा करवाई गई
सेवा भारती समाचार।
पाली। पंचायती राज आम चुनाव के तीसरे चरण को लेकर पाली व रोहट में हुए मतदान के अनुसार मंगलवार सांय को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में ईवीएम मशीनें जमा करवाई गई। रिटर्निंग अधिकारी पंचायत पाली एवं उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल ने बताया कि पाली पंचायत के विभिन्न समिति क्षेत्रों में हुए मतदान के अनुसार ईवीएम मशीनों को काउण्टर के अनुसार जमा करवाया गया है। जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि काउण्टर नम्बर एक पर कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट, मतों एवं पेपर सीलों का लेखा, पीठासीन अधिकारी की घोषणा एवं माॅकपोल प्रमाण पत्र, सांख्यिकी सूचना, कोविड़ मतदाताओं की सूचना, मतपत्र लेखा प्रपत्र 14 की अतिरिक्त प्रतियां, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतों एवं पेपर सीले की लेखें की अतिरिक्त प्रति प्रपत्र जमा करवाया गया। इसी तरह काउण्टर नम्बर 2 पर चिन्हित मतदाता सूची, मतदाता रजिस्टर, प्रयुक्त मतदाता पर्चिया, अप्रयुक्त मतदाता पर्चियां, अप्रयुक्त एड्रेस टेग व स्पेशल टेग, मतदाता अभिकर्ता के नियुक्ति के फार्म, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां, आयु संबंधी घोषणा एवं अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त पिंक पेपर सीले एवं स्ट्रिप सीलें जमा करवाई गई। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार पाली पंकज कुमार जैन, गणपतसिंह आदि मौजूद रहे।