300 मास्क वितरित, नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर लगाए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। स्काउट व गाइड जिला जोधपुर द्वारा मास्क वितरण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया पर कमठा मजदूरों को मास्क की महत्ता समझाते हुए मास्क वितरित किए। सीओ स्काउट छतरसिंह पिड़ीयार ने बताया कि नो मास्क नो एन्ट्री, मास्क नहीं सर्विस नहीं कार्यक्रम के तहत संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी के निर्देशन एवं भामाशाह लक्ष्मीनाराण केला के सहयोग से 300 मास्क मजदूरों को वितरित कर हाथो हाथ लगवाये गये। उन्होंने बताया कि इस कार्य में राजकीय महाविद्यालय जोधपुर प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की रेंजर लीडर तारा जैन व रोवर मेट पुनित के गुजर के सहयोग से दैनिक मजदुरी के लिए कमठे पर जाने वाले मजदूरों को मास्क बांट कर पहनाये गये। ये मास्क रोवर, रेंजर ने स्वयं अपने घर से मास्क तैयार किये थे। 151 मास्क लक्ष्मी नारायण केला द्वारा उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि प्रथम पुलिया पर रोवर व रेंजर अवन्तिका राजपुरोहित, अलीषा नाज, पूजा भार्गव निकिता चावला, शिवानी चावला, प्रीतम चौधरी, उत्तर प्रजापति, मोतीलाल सुथार, मदनलाल की टीम के द्वारा दुकानों, ठेलों, सिटी बस स्टेण्ड एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर लगाकर दुकानदारों को जागरूक करने का कार्य किया गया। यह जन आन्दोलन कार्यक्रम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा।