षट्कर्म क्रिया शरीर के लिए लाभदायक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की उपस्थिति में अनंता योग एंड आयुर्वेद संस्थान के निदेशक योगाचार्य श्याम भाटी के निर्देशन में योग प्रशिक्षक योगी कालूसिंह चौहान ने अनंता ग्रुप और समस्त योग प्रेमी लोगों को अनंता कैम्पस जोधपुर में जल नेती, रबर नेती का अभ्यास करवाया।
योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल नैति और सुत्र नैति यह दोनों ही योग में षट्कर्म का ही भाग है। जिससे करने से हमारे नाक में किसी भी प्रकार कि समस्या हो उससे छुटकारा पा सकते हैं। कोविड 19 को मध्य नजर रखते हुए जल नैति क्रिया बहुत ही जरूरी बताया हैं और जो भी वायरस नाक के माध्यम से शरीर में जाते हैं जल नैति क्रिया करने से हमारे शरीर में वायरस से लडऩे की क्षमता बढ़ती है और यह जल नैति क्रिया अकेले में नहीं करे किसी योग प्रशिक्षक कि देखरेख में करना उचित बताया है। योगाचार्य ने बताया कि योगी चौहान लॉकडाउन से लेकर आज तक हर एक दिन छोडक़र एक दिन क्रियाएं और योग की ऑनलाइन क्लाश ले रहे हैं। योगी चौहान अपने कठिन परिश्रम से योग में वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनाया है यह योग के प्रति समर्पित है।