संडारड़ा में महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल ने आयोजित किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्रिकेट टूर्नामेंट

जन्म दिवस पर बच्चों को समाजसेवी सहायता वितरित

संडारड़ा (सोजत ) ग्राम संडारड़ा में महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल द्वारा पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार श्रीमान निरंजन जी आर्य के जन्म दिवस के उपलक्ष में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमान राजेंद्र सिंह कुंपावत संडारड़ा के द्वारा सोजत चिकित्सालय में आज  रविवार को जन्मे सभी बच्चों को सोने की अंगूठी, राशन किट, कंबल, सिलाई मशीन और मिक्सर ग्राइंडर वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान निरंजन  आर्य उपस्थित रहे। साथ ही पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिशुपाल सिंह  निंबाड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संपत राज  कुमावत, ब्लाक महासचिव गोविंद  दवे, पीसीसी मेंबर राजेंद्र सिंह  खोड़िआ,  भारत सिंह  सरदारपुरा, महेंद्र सिंह  झुपेलाव, मदन  पवार, राजू लहर चोपड़ा, पूर्व सरपंच धनजी सिल्लू, भेराराम डांगी, विनोद कुमार भरनावा, साहिल घोसी एवं समस्त महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल संडारड़ा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सामुदायिक सहयोग और युवा उत्साह की झलक देखने को मिली, और बच्चों के लिए किए गए सहायता वितरण ने माहौल को और भी खास बना दिया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button