सोजत में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
सोजत। सोजत विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों में भाग लिया।
ब्लॉक अध्यक्ष सम्पतराज कुमावत ने बताया कि जन्मदिन के मौके पर राजेंद्र सिंह कुम्पावत ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आज रविवार 4 जनवरी 2026 को सोजत सरकारी हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले सभी नवजात बच्चों को उनकी टीम की ओर से सोने की अंगूठी दी जाएगी।
इस अवसर पर जरूरतमंदों को सिलाई मशीन और किराने का सामान किट प्रदान किया गया। इसके अलावा, सम्पतराज जाट ने सवा तीन मन लापसी हरियाड़ा गोशाला में गायों को खिलाई। वहीं रूपवास के चेतन सिंह राजपुरोहित ने गोशाला में गायों को गुड़ खिलाकर जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में पाली जिला अध्यक्ष शिशु पाल सिंह, राजू लहर, मदनजी पंवार, मंडल अध्यक्ष भेराराम डांगी, धनजी सिलू, भारत सिंह, राजूभाई जांगिड़, असलम भाई, इर्शाद भाई, यारू ख़ान, चेतन सिंह, भंवर लाल, सरपंच जुमर लाल, पूर्व सरपंच और महाराणा प्रताप युवा संघ के सभी कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से न केवल निरंजन आर्य का जन्मदिन मनाया गया, बल्कि समाज सेवा और जरूरतमंदों के लिए सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया गया ।