जोधपुर की डॉ. अर्शी नाज ‘वुमन्स ग्लोरी अवार्ड’ से सम्मानित
जोधपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जोधपुर की नर्सिंगकर्मी डॉ. अर्शी नाज को जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में ‘वुमन्स ग्लोरी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ‘शी इंस्पायर’ एवं हाईपेज के तत्वावधान में जयपुर के एक पाँच सितारा होटल में आयोजित वुमन्स ग्लोरी अवार्ड समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे तथा हाईपेज के सीईओ गौरव गौतम ने डॉ. अर्शी नाज को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर “इम्पैक्ट क्रिएटर: समाज में परिवर्तन लाने वाली प्रभावशाली महिला” श्रेणी में उनके उल्लेखनीय सामाजिक, शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय योगदान के लिए सम्मानित किया। गौरतलब है कि डॉ. अर्शी नाज जोधपुर के ईदगाह क्षेत्र निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद साजिद की पुत्री हैं, जबकि उनकी माता शहनाज बानो गृहिणी हैं। रविवार को जयपुर से जोधपुर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर परिवारजनों एवं मित्रों ने माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डॉ. अर्शी नाज को संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) से मान्यता प्राप्त ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी एवं पीपल फोरम ऑफ इंडिया (भारत सेवक समाज) के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मानद डॉक्टरेट (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की जा चुकी है।
चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय डॉ. अर्शी नाज ने एच.पी.एन.ए. एवं ई.एल.एन.ई.सी. द्वारा एम्स जोधपुर में आयोजित विशेष चिकित्सा शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जहाँ उन्होंने दर्द एवं गंभीर बीमारियों के लक्षणों से राहत प्रदान करने संबंधी सेवाएँ दीं तथा कैंसर पीड़ितों के लिए सेवाकार्य किया।
डॉ. अर्शी नाज पिछले 7 वर्षों से एम्पॉवरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी से जुड़कर ग्रीष्मकालीन शिविरों के माध्यम से शिक्षा एवं कौशल से वंचित बालिकाओं के कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। साथ ही वे पिछले 8 वर्षों से रॉबिनहुड आर्मी के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं। इसके अतिरिक्त मिशन फॉर एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन सोसायटी के तहत यातायात सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्यरत हैं। वे हेल्पिंग हैंड्स, केयर फाउंडेशन और नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से रक्तदान सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। कोरोना काल के दौरान चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी डॉ. अर्शी नाज को जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।