बुढ़ायत माता मंदिर लुंडावास में 25 जनवरी को होगा विशाल पाटोत्सव
बैठक में पाटोत्सव से संबंधित सभी तैयारियों की क्रमवार समीक्षा की गई
सोजत । भक्ति एवं शक्ति की प्रतीक बुढ़ायत माता मंदिर लुंडावास में आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल पाटोत्सव की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में बताया गया कि पाटोत्सव के मुख्य यजमान मनीष व्यास उदयपुर होंगे। समिति अध्यक्ष जितेन्द्र व्यास ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा को विस्तार से प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष हितेन्द्र व्यास ने प्रसादी वितरण स्थल के समीप बीस बाई तीस फुट का स्टेज निर्माण, निमोण बगिचे के पास क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत तथा दोनों मंदिरों में गजेट्स लगाए जाने का सुझाव दिया।
सचिव चन्द्रशेखर श्रीमाली ने निमंत्रण पत्र का प्रारूप, श्रद्धालुओं एवं गणमान्यजनों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव रखे। चेतन व्यास ने परिसर में सर्दी, गर्मी एवं बारिश से बेजुबान पक्षियों के संरक्षण हेतु पक्षीघर निर्माण तथा परिसर को संरक्षित करने का प्रस्ताव रखा। कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र व्यास ने मंदिर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 5-5 हजार रुपये की राशि से नए सदस्य बनाए जाने का सुझाव दिया। वहीं माधव शास्त्री ने धार्मिक आयोजन में शुचिता और मर्यादा बनाए रखने पर जोर दिया।
बैठक में पाटोत्सव से संबंधित सभी तैयारियों की क्रमवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष जितेन्द्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष हितेन्द्र व्यास, सचिव चन्द्रशेखर श्रीमाली, त्रिभुवन नारायण जोशी, चेतन व्यास, जगदीश नारायण श्रीमाली, माधव शास्त्री, सुदीप व्यास, केशव लाल भट्ट, मनोज जोशी, धर्मेन्द्र व्यास, मीतेश व्यास, चेतन दवे, दिनेश, मनीष, वैभव एवं यश व्यास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।