जनकपुरी में दशरथ के चारों सुकुमार मंडप चढ़ें, छाया नगर उल्लास

विवाह विधियों संग राम-सीता विवाह का मनोहर वाचन किया

सोजत रोड । वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वावधान में नगर के गणेश मंदिर में रामचरितमानस नवाह्न पाठ के तीसरे दिन दशरथ के सुकुमारों के बारात लेकर जनकपुरी पहुंचने का प्रसंग, सनातन संस्कृति की विवाह विधियों संग राम-सीता विवाह का मनोहर वाचन किया।

राधा रानी महिला मंडल की रेणु शर्मा, शकुन्तला जांगला, सुमित्रा शर्मा व दीपा व्यास मांगलिक विवाह गीत प्रस्तुत किए । ढोलक पर प्रिंस ने संगत की । आचार्य गोपाल शास्त्री व पं. चंद्रप्रकाश शर्मा ने वरिष्ठजन संरक्षक हिम्मतराज शर्मा से विवाह विधि पूजा का विधान कराया ।

शिक्षाविद हिम्मतराज शर्मा ने सीता-राम विवाह विधि को आदर्श मानते हुए वर्तमान में सनातन समाज को आडम्बर छोड़ इसे अपनाने की आवश्यकता बताई । वरिष्ठजन दाऊदयाल व्यास, मघराज चौधरी अशोक जांगला संग महिला मंडल की निशा शर्मा, सरिता शर्मा, चम्पा जांगिड़ सहित श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे । पं. चंद्रप्रकाश शर्मा ने राम आरती की ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button