ऑन जॉब ट्रेनिंग व इंटर्नशिप का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
सोजत रोड। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सारण में संचालित व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत आईटी ट्रेड के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक वी सोच अकैडमी, सोजत रोड पर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान, कार्यस्थल का अनुभव, डिजिटल स्किल्स, कंप्यूटर मैनेजमेंट तथा आईटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
विद्यालय के कंप्यूटर प्रशिक्षक रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में स्वरोजगार की भावना विकसित होती है और उन्हें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीखने में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अक्षय कुमार, विजय जांगिड़, चुन्नीलाल एवं राकेश कुमार सिसोदिया ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समापन अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के पूर्व अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव अशोक जांगला, सोजत रोड एसबीआई कियोस्क एवं आधार कार्ड समन्वयक शिव राज सेनी ने वी सोच अकैडमी के डायरेक्टर हेरम्ब भारद्वाज के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अशोक जांगला ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की शिक्षा तभी सार्थक है जब वह विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़े। व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान मिल रहा है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाता है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में कंप्यूटर प्रशिक्षक अरविंद कुमार, मनमोहन पंवार एवं चन्द्र प्रकाश ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी अतिथियों ने वी सोच अकैडमी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में अरुण राव, गोविन्द नाथ, कुलदीप सिंह, महावीर नाथ, अविनाश नाथ, रवि कुमार, गणपत सिंह, गजेन्द्र, सुनील पंवार और मनिष मीणा सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।