सोजत में बेसहारा और घायल गोवंश को मिलेगा सहारा
गोरक्षा गोशाला में सुरक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़, देखभाल की तैयारियां तेज
सोजत। सोजत के रामासनी बाला रोड स्थित गोरक्षा गोशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बेसहारा एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल गोवंश के संरक्षण और देखभाल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में गोशाला की चारदीवारी के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया गया, जिससे गोशाला परिसर को पूर्णतः सुरक्षित बनाया जा सके।
बैठक में यह सहमति बनी कि शहर और आस-पास के क्षेत्रों में घायल या आवारा घूम रहे गोवंश को गोशाला में लाकर उनकी उचित देखभाल की जाएगी। इसके लिए गोशाला की आंतरिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित व सुदृढ़ किया जाएगा।
बैठक में क्षेत्र के कई गोभक्तों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने गोवंश की सेवा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने-अपने सुझाव दिए और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस पहल से सोजत क्षेत्र में आवारा, घायल व असहाय गोवंश को न केवल आश्रय मिलेगा, बल्कि उनके संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित होगा। गोशाला प्रबंधन की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।