सर्व पितृ अमावस्या पर श्री पुरनेश्वर धाम के निकट सुकरी नदी में सामूहिक जलांजलि कार्यक्रम सम्पन्न
सोजत सिटी। सर्व पितृ अमावस्या के पावन अवसर पर सोजत शहर के नागरिकों ने अपने पितरों की स्मृति में सामूहिक जलांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह पावन कार्यक्रम श्री पुरनेश्वर धाम के निकट बहती सुकरी नदी के तट पर सम्पन्न हुआ।
पंडित हरी शंकर बोहरा के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल से अपने पितृ देवताओं को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर हनुमान गेहलोत, हरी पाराशर, भगाराम बोराणा, राजेश अग्रवाल, कमल सिंह, प्रेम पंवार, अशोक सोनी, महेंद्र सोनी, ओम पाराशर, जवरीलाल, दिनेश चौहान, करण सिंह मोहिल, लक्ष्मण सोलंकी, किशन गुप्ता, कुंदनमल छिपा, सुरेंद्र शर्मा, बालमुकुंद सोनी, गजेंद्र जोशी, ज्योति टेलर, भैराराम प्रजापत, ओम पारीक, सूरजप्रकाश जोशी और अविनाश जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय रहा और उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आत्मिक शांति और पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर बताया।