आरोग्य भारतीय स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य जागरण के क्षेत्र में बालिकाओं को किया जागरूक

सोजत । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत नगर में मंगलवार को आरोग्य भारती संगठन जोधपुर प्रांतीय शाखा द्वारा बालिका स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक उप प्रधानाचार्य दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि आरोग्य भारती संगठन पाली जिलाध्यक्ष डॉ हजारीमल चौधरी, डॉ मोतीलाल मेवाड़ा,डॉक्टर श्यामा सीरवी के निर्देशन में बालिकाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा बीमारियों से रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर हजारीमल चौधरी ने बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए शुद्ध और सात्विक आहार पर जोर दिया। डॉक्टर चौधरी ने जंक फूड,मिलावटी मसाले ,तेल तथा डब्बा बंद भोज्य पदार्थों से दूर रहते हुए हमेशा सात्विक और ताजा भोजन एवं नियमित रूप से फलों के सेवन करने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉक्टर चौधरी ने एनीमिया बीमारी की जानकारी देते हुए एनीमिया से बचाव के तरीकों की विस्तृत व्याख्या की। कार्यक्रम में डॉक्टर मोतीलाल मेवाड़ा ने अपने विशिष्ट अंदाज में विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए घरेलू उपचार के नुस्खे बताएं। डॉ मेवाड़ा ने बालिकाओं को उत्तम शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योग, प्राणायाम करने तथा खुलकर हंसने, समय पर सोने और मोबाइल तथा सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्यामा सीरवी ने बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों से बचने के तरीके तथा उपचार बताएं। डॉक्टर सीरवी ने बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से व्यायाम करने एवं योग करने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉक्टर चौधरी व डॉक्टर मेवाड़ा ने बालिकाओं को प्रायोगिक रूप से हृदयघात से रक्षा के लिए सीपीआर किस प्रकार से देवे इसकी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सह संयोजक व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने कहा कि आरोग्य भारती संगठन का लक्ष्य स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें व्यक्ति से लेकर परिवार, ग्राम और समाज के हर स्तर पर स्वास्थ्य का प्रसार हो। यह पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के मिश्रण से समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने, रोग प्रतिबन्धन पर जोर देने और भारतीय संस्कृति की भावना के साथ राष्ट्र को स्वस्थ और जागरूक बनाने के लिए समर्पित संस्थान है। प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण ने समग्र स्वास्थ्य जागरूकता तथा रोग प्रतिबंधन पर संस्थान द्वारा किए जाने कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय में व्याख्याता केसर सिंह, सुधा सीरवी,मनीषा,मांगीलाल,राजेंद्र सिंह भाटी, करणी सिंह आशिया, सीमा पारीक, महिपाल सिंगाड़िया,जनक कंवर, दिनेश व्यास, धीरज आदि उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button